Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में निधन हो गया. पालघर के एसपी ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है. ये हादसा तब हुआ जब साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे और कार एक डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेंट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना हुई है. कार में कुल चार लोग सवार थे. साइरस मिस्त्री के अलावा इस हादसे में जहांगीर दिनशा पंडोल की भी मौत हो गई है.


वहीं एक महिला अनायता पंडोले और दरीयस पांडोले घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को वापी के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साइरस मिस्त्री का शव फिलहाल कासा अस्पताल, पालघर में है. सायरस मिस्त्री के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाने की योजना है. मुंबई के जेजे अस्पताल में उनका पोस्ट्मर्टम हो सकता है. सायरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट होगा या सड़क के रास्ते लाया जाएगा, इसपर निर्णय लिया जा रहा है.


कब हुआ ये हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार कोई महिला चला रही थी. इस हादसे में दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई जिनमें से साइरस मिस्त्री एक हैं. ये हादसा दोपहर करीब 3 बजे के आसपास हुआ है. कार पुल से पहले डिवाइडर से टकराई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी के पहले पुल पर एक डिवाइडर था, कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. 


क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनको याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी थे, जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले."


टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे साइरस
साइरस के निधन के बाद उनके परिवार में अब उनकी मां पेरिन डुबास, उनकी दो बहनें लैला मिस्त्री और अलु मिस्त्री रह गईं हैं. इस साल की शुरूआत में ही उनके पिता पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था. वह टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. दिसंबर 2012 में उनको रतन टाटा ने टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया था.


2016 में उनको उनके पद से हटा दिया गया था. अचानक पद से हटाए जाने की वजह से उन्होंने कोर्ट का भी रुख किया था और वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण गये थे जहां उनके पक्ष में फैसला आया था. हालांकि इस फैसले के बाद रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 


ये भी पढ़ें- 


Cyrus Mistry: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार दुर्घटना में हुआ निधन, जानिए कितनी सुरक्षित थी ये कार


Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- यह उद्योग जगत के लिए बड़ा नुकसान