Noida International Airport: टाटा समूह (TATA Group) की बुनियादी ढांचा और निर्माण शाखा-टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) को उत्तर प्रदेश (UP) के जेवर (Jewar) में आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के निर्माण का ठेका मिला है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स हवाई अड्डे पर टर्मिनल, रनवे, एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, उपयोगिताओं और अन्य सहायक भवनों का निर्माण करेगी. 


वाईआईएपीएल, स्विटजरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है और इसे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) के रूप में शामिल किया गया है. 


हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी क्षमता


बयान में कहा गया, "वाईआईएपीएल ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का चयन किया है. कंपनी को बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के डिजाइन, खरीद और निर्माण में उसके अनुभव के आधार पर अंतिम तीन में से चुना गया." कुल 1,334 हेक्टेयर में फैली ग्रीनफील्ड सुविधा के पहले चरण में 5,700 करोड़ रुपये के निवेश से एकल रनवे परिचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी क्षमता हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी.


2024 तक एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद


नए हवाई अड्डे के 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि हमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के ईपीसी काम के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ साझेदारी करने की खुशी है. इस अनुबंध के साथ हमारी परियोजना अगले चरण में प्रवेश करेगी. इससे कार्यस्थल पर निर्माण गतिविधियों में तेजी आएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Rajya Sabha Election: 18 साल बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए होगा मतदान, शिवसेना-बीजेपी में कांटे की टक्कर? 


Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला