कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अस्पतालों में 2,954 बिस्तर तैयार कर रही है टाटा प्रोजेक्ट्स
टाटा प्रोजेक्ट्स कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अस्पतालों में 2,954 बिस्तर तैयार कर रही है.देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
मुंबई: इंजीनियरिंग कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना के मरीजों के इलाज के लिये देश में अस्पतालों में कुल 2,954 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है. कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी हिमांशु चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा कि अस्पतालों के नेटवर्क को बड़ा और बेहतर बनाने की दिशा में ये कदम उठाया जा रहा है.
केईएम अस्पताल में दो वार्ड को बनाया बेहतर
कंपनी ने हाल ही में, मुंबई के केईएम अस्पताल में दो वार्ड को कोरोना के मरीजों के इलाज के योग्य बनाया. जिनमें 65 बिस्तर और विशेष चिकित्सा उपकरण हैं. इसके अलावा कंपनी केईएम अस्पताल के आर्थोपेडिक केंद्र के एक बड़े हिस्से को 115 बिस्तरों वाला आइसोलेशन सेंटर बना रही है. इसमें वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, एचएमई (श्वास प्रणाली) फिल्टर, फेशियल मास्क व आईवी स्टैंड, सक्शन मशीन, व्हीलचेयर और ड्रेसिंग ट्रॉली जैसे उपकरण भी लगाये गये हैं.
टाटा प्रोजेक्ट्स एचबीटी ट्रॉमा सेंटर में बना रही है 72 बिस्तरों वाला आइसोलेशन केंद्र
टाटा प्रोजेक्ट्स जोगेश्वरी (मुंबई) में एचबीटी ट्रॉमा सेंटर में 72 बिस्तरों वाला आइसोलेशन केंद्र बना रही है. यह इस महीने के अंत तक तैयार हो जायेगा. कंपनी मुंबई के मारोल में सेवन हिल्स अस्पताल में 300 बिस्तरों के आइसोलेशन केंद्र की परियोजना प्रबंधन में सहायता कर रही है.
अन्य जगह भी बन रहे हैं केंद्र
कंपनी इनके अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा में 124 बिस्तरों वाला केंद्र बना रही है, जिसमें 10 आईसीयू बिस्तर, 10 एचडीयू बिस्तर और 104 आइसोलेशन बिस्तर शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के जीबी नगर में 168 बिस्तरों का ऐसा ही केंद्र बनाया जा रहा है, जिसमें 20 आईसीयू बिस्तर, 10 एचडीयू बिस्तर, 130 आइसोलेशन बिस्तर और आठ आपातकालीन बिस्तर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
Lockdown के कारण सलमान खान के फैंस की फीकी पड़ी ईद, मांग रहे हैं भाईजान से ईदी
अंबालाः 100 किलोमीटर तक पैदल सफर के बाद महिला ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की हुई मौत