Air India New CEO: कैंपबेल विल्सन एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त
New CEO of Air India: टाटा संस (Tata Sons) ने कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
Air India New CEO: टाटा संस (Tata Sons) ने कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया (Air India) का सीईओ (CEO) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. टाटा संस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 50 वर्षीय कैंपबेल विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री का 26 सालों का अनुभव है. एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं.
फिलहाल विल्सन (Campbell Wilson) सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) से संबंधित ‘स्कूट’ के सीईओ है. वह पूर्ण सेवा एयरलाइन के अलावा किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों में भी रहे हैं. टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘मुझे विल्सन का एयर इंडिया में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह विमानन उद्योग के एक दिग्गज अनुभवी हैं जिन्होंने प्रमुख वैश्विक बाजारों में काम किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एशिया में एयरलाइन ब्रांड स्थापित करने के उनके अनुभव से एयर इंडिया को फायदा मिलेगा. मैं एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’
इससे पहले इस साल फरवरी में टाटा संस ने तुर्की की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध नियुक्त करने की घोषणा की थी. हालांकि, भारत से जुड़े अपने विचारों को लेकर विवादों के बीच आयसी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था. अब कंपनी ने कैंपबेल विल्सन को इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है.