महाराष्ट्र: रेल एक्सीडेंट में मारे गए व्यक्ति के परिवार को पुलिस ने टैटू की मदद से खोजा, जानें पूरी कहानी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेल एक्सीडेंट में मारे गए एक व्यक्ति के हाथ पर बने टैटू के जरिए पुलिस ने उसके परिवार का पता लगाया. इस व्यक्ति की मौत 12 अप्रैल को खरबोन और कामां स्टेशनों के बीच हुई थी जिसकी पहचान प्रदीप दांडेकर के रूप में की गई है.
ठाणे: महाराष्ट्र में दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के हाथ पर बने टैटू के जरिए पुलिस ने उसके परिवार का पता लगाने में सफल रही. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिविली शहर में रेलवे एक्सीडेंट में एक की मौत हुई था और उसके हाथ पर बने टैटू से पुलिस को उस व्यक्ति के परिवार का पता लगाने में मदद मिली.
डोंबिवली रेलवे पुलिस के अधिकारी संतोष पवार ने कहा कि डोंबिविलि रेलवे पुलिस ने 12 अप्रैल को खरबोन और कामां स्टेशनों के बीच 30 साल की उम्र के आसपास के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान उन्हें पीड़ित के हाथ पर केपी लिखा हुआ हार्ट शेप का टैटू मिला.
परिवार ने टैटू की पुष्टि की
पुलिस टीम ने आसपास के हर गांव में जांच की, गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड को जांचा और मरने वाले व्यक्ति के परिवार का पेई गांव में पता लगाया, जहां उन्होंने टैटू के बारे में पुष्टि की. अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान प्रदीप दांडेकर (33) के रूप में की गई और उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर, महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी
इधर,महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 349 मरीजों की मौत हुई. केवल मुंबई में आज 8,217 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और इस संक्रमण से 49 मरीजों की जान चली गई.
इससे पहले बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 278 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को 60,212, सोमवार को 51,751 और रविवार को सबसे अधिक 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. राज्य में अब तक 36,39,855 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 59,153 मरीजों की मौत हुई है.
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू