चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आए पांच जहाज से फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए नौसेना, कोस्टगार्ड और ओएनजीसी दिन-रात जुटे हैं. मुंबई के करीब बार्ज-305 से अब तक 180 क्रू-मेम्बर्स को तो बचा लिया गया है, लेकिन 93 लोग अभी भी लापता हैं. इसके अलावा गल-कंस्ट्रेक्टर से 137 क्रू-सदस्यों को तो बचा लिया गया, लेकिन गुजरात से सटे समंदर में अभी भी तीन जहाज फंसे हैं. हालांकि, खबर मिलने तक इन तीनों जहाज पर मौजूद सभी क्रू-सदस्य सुरक्षित हैं.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, सोमवार को जो बार्ज पी-305 हीरा ऑयल फील्ड से बहकर समंदर में चला गया था, वो डूब गया है. इस पर सवार 273 कर्मचारियों में से 180 को सुरक्षित बचा लिया गया है. नौसेना के मुताबिक, लापता 93 क्रू-मेम्बर्स के लिए आईएनएस कोच्चि, कोलकता, ब्यास, बेतवा और तेग के अलावा, कोस्टगार्ड के जहाज समुद्री-पहरी और समर्थ भी रेस्कयू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इस बचाव कार्य में युद्धपोत के साथ-साथ नौसेना का टोही विमान, पी8आई और कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर्स को भी लगाया गया है. लेकिन नौसेना के मुताबिक, खराब मौसम और समंदर में आए तूफान से रेस्कयू मिशन पर असर पड़ रहा है. इस वक्त भी समुद्री की स्थिति 4-5 है और हवाएं 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बह रही हैं.
कोस्टगार्ड के मुताबिक, सोमवार को एक दूसरा बार्ज, ‘गल-कंस्ट्रेक्टर’ जो मुंबई के कोलाबा पॉउंट से बहकर 48 नॉटिकल मील चला गया था, उसमें सवार सभी 137 क्रू-मेम्बर्स को बचा लिया गया है. इस रेस्कयू ऑपरेशन में कोस्टगार्ड का आईसीजीएस सम्राट सहित ओएनजीसी के तीन जहाज लगाए गए थे. नौसेना के हेलीकॉप्टर्स भी इस बचाव कार्य में लगाए गए थे.
कोस्टगार्ड के मुताबिक, गल-कंस्ट्रेक्टर के सफलता-पूर्वक रेस्कयू मिशन के तुरंत बाद आईसीजीएस सम्राट को एक दूसरे मिशन पर भेज दिया गया है. ओएनजीसी के एक टग-जहाज में पानी भर जाने के कारण पावर-फेलियर हो गया है. इसलिए सम्राट को इस टग को सुरक्षित तट तक लाने में लगा दिया गया है. नौसेना के मुताबिक, गुजरात के तट से सटे समंदर में भी अभी 03 जहाज फंसे हुए हैं--ड्रिल शिप सागर भूषण, सपोर्ट-स्टेशन 3 और ग्रेट शिप अदिति। ये तीनों जहाज गुजरात (सौराष्ट्र क्षेत्र) के पीपाव बंदरगाह से 15-20 नॉटिकल मील की दूरी पर हैं.
इन तीनों जहाज के रेस्कयू के लिए नौसेना का आईएनएस तलवार युद्धपोत वहां पहुंच गया है. नौसेना की पश्चिमी कमान इस रेस्कयू ऑपरेशन के लिए ओएनजीसी और डीजी-शिपिंग के संपर्क में है. आईएनएस तलवार के अलावा ओएसवी समुद्र-सेवक, एसवी चील और पांच अन्य टग-शिप इस मिशन में लगाए गए हैं. सागर भूषण जहाज में कुल 101 क्रू-सदस्य हैं, जबकिस सपोर्टस्टेशन-3 बार्ज पर 202 कर्मचारी मौजूद हैं. अदिति के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. नौसेना के मुताबिक, फंसे हुए तीनों जहाज अभी सुरक्षित है. रेस्कयू मिशन में खराब मौसम और समंदर में तूफान की वजह से बाधाएं आ रही हैं.