नई दिल्ली: टाइम मैग्जीन के कवर पेज पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' बताया गया. इसके बाद पूरे देश में टाइम मैग्जीन और पीएम मोदी पर यह लेख लिखने वाले पत्रकार आतिश तासीर के बारे में चर्चा शुरू हो गई. अब एक्टर कबीर बेदी ने कहा है कि विश्व का सबसे मशहूर मैग्जीन कैसे प्रधानमंत्री मोदी पर एक पाकिस्तानी के लेख का समर्थन कर सकता है. कबीर बेदी के आतिश को पाकिस्तानी कहने पर आतिश की मां और देश की वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
तवलीन सिंह ने कहा, "कबीर असहमति आप उससे व्यक्त कीजिए जो उसने लिखा है. आप जानते हैं कि आतिश पाकिस्तानी नहीं हैं." आतिश के पाकिस्तानी नागरिक होने के मुद्दे को इससे पहले बीजेपी ने भी उठाया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से परेशान है और वह भारत की सेना और पीएम मोदी का कुछ भी कर नहीं सकता है इसलिए देश की छवि खराब करने के लिए ऐसी कोशिश कर रहा है.
बता दें कि लेख में पत्रकार आतिश तासीर ने तुर्की, ब्राजील, ब्रिटेन और अमेरिका से भारत की तुलना करते हुए भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा, ''दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत क्या पांच साल और मोदी सरकार को सह सकता है?'' ''लोकलुभान वादों की राजनीति में फंसने वाला भारत दुनिया का सबसे पहला लोकतंत्र है.'' आर्टिकल में इस बात का जिक्र है, ''मोदी की सरकार में हर तबका अल्पसंख्यक, उदारवादी और निचली जातियों से लेकर मुस्लिम और ईसाई पर भी हमले हुए.''
मैगजीन के मुताबिक, ''मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कोई भी आर्थिक नीतियां सफल नहीं नहीं हो पायीं.'' मैगज़ीन ने लिखा है, ''मोदी सरकार अपने कार्यकाल में सिर्फ जहरीले धार्मिक राष्ट्रवाद का माहौल बनाया.''
बता दें कि आतिश तासीर पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान सरकार में मंत्री रहने के साथ पंजाब प्रांत के गवर्नर रहे सलमान तासीर के बेटे हैं. आतिश का संबंध भारत और पाकिस्तान दोनों से रहा है. साल 1980 में ब्रिटेन में जन्मे आतिश ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है.
यह भी पढ़ें-
MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब
BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’
Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदान