Tawang Clash: 'भारत का हिस्सा है अरुणाचल...', तवांग में हिंसक झड़प के बाद किरण रिजिजू की चीन को दो टूक
Kiren Rijiju ने कहा कि आज भारत एकजुट है और एकजुट होने से भारत ताकतवर बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जो कल्पना है 'एक भारत श्रेष्ठ भारत', इसने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा है.
Kiren Rijiju On Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प (India China Face Off) के बाद कानून मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से भारत का हिस्सा है. कानून मंत्री ने कहा कि आज पहली बार हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि भारत सॉफ्ट पावर के रूप में भी बहुत ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर कर आया है.
किरण रिजिजू ने बिना चीन का नाम लिए कहा, ''मैं अभी हार्ड पावर का जिक्र नहीं करूंगा, हार्ड पावर में आप जानते हैं कि मिलिट्री पावर होती है और भी बहुत चीजें होती हैं लेकिन जब सॉफ्ट पावर की बात होती है तो हमारी सॉफ्ट इमेज आज के दौर में चरम पर है क्योंकि आज किसी भी देश में आप चलें जाएं तो भारतीयों को बहुत इज्जत से लोग देखते हैं.''
'एकजुट होने से भारत ताकतवर बन गया है'
कानून मंत्री ने आगे कहा, "आज भारत एकजुट है. एकजुट होने से भारत ताकतवर बन गया है. प्रधानमंत्री की जो कल्पना है 'एक भारत श्रेष्ठ भारत', इसने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है." रिजिजू ने आगे कहा कि 75 साल बाद ट्राइबल भारत का कानून मंत्री बना है. उन्होंने कहा, ''देश में लॉ मिनिस्टर एक ट्राइबल है. इसके पीछे आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को देखिए.''
'भारत का सांस्कृतिक गौरव बढ़ा है'
किरण रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की कई उपलब्धियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर के निर्माण ने भारत का विश्व में सांस्कृतिक गौरव बढ़ाया है, जबकि बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बौद्ध सर्किट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में अब 13 यूनेस्को साइट्स हैं, जो वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स बन जांएगी.
तवांग में टकराव
गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर 9 दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए. भारतीय सेना ने सोमवार (12 दिसंबर) को यह जानकारी दी.
भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, "पीएलए (चीन की सेना) के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी पर नौ दिसंबर को झड़प हुई. हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता से सामना किया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं."