Tawang Clash: 'चीन के नाम पर डर फैला रहे राहुल गांधी', सेना पर दिए गए बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
India-China Clash: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर चीन के नाम पर भय फैलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही हैरानी जताते हुए कहा कि क्या विपक्षी नेता का सशस्त्र बलों से भरोसा उठ गया है.
India-China Dispute: भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने बयान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. बीजेपी नेता एक-एक कर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर चीन के नाम पर भय फैलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही हैरानी जताते हुए कहा कि क्या विपक्षी नेता का सशस्त्र बलों से भरोसा उठ गया है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीनी हमारे सैनिकों को पीट रहे थे. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलवार है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीनियों के साथ सूप पीने में व्यस्त थे, जब डोकलाम में भारतीय सैनिक चीनी जवानों से लड़ रहे थे. ठाकुर ने कहा कि इन लोगों की आदत है चीन के नाम पर डर फैलाना. लेकिन यह 1962 का भारत नहीं है, बल्कि यह 2014 का भारत है. भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
अब आत्मनिर्भर है भारत
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के दौरान तत्कालीन सरकार ने सशस्त्र बलों को बुलेटप्रूफ जैकेट या राफेल लड़ाकू विमान उपलब्ध कराकर सशक्त नहीं बनाया था. आज भारत में 300 से अधिक रक्षा उपकरण बनाये जा रहे हैं. भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यातक है और आयातक नहीं है. यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ है.
इससे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संबंध हैं और सबसे पुरानी पार्टी को सीसीपी से भी आर्थिक मदद मिली है. उन्होंने कहा कि गांधी की टिप्पणी से भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल टूटेगा.
राहुल गांधी ने क्या कहा था
राहुल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है, 20 भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहा है.