E-पेमेंट पर छोटे कारोबारियों को छूट, RBI के पास नकदी की कमी नहीं: सरकार
नई दिल्ली: नोटबंदी के 42वें दिन एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा दिलाया है कि आरबीआई के पास नकदी की कमी नहीं है और न सिर्फ 30 दिसंबर तक, बल्कि उसके बाद भी नोटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके साथ ही जेटली ने ई-पेमेंट अपनाने वाले छोटे और मझौले कारोबारियों को लेकर छूट का एलान किया.
डिजिटल लेनदेन अपनाने वाले कारोबारियों को लेकर वित्त मंत्री जेटली ने राहत का एलान किया. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ के कारोबार में 12 लाख आय मानी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब 8% की जगह 6% ही अनुमानित आय मानी जाएगी.
नए साल और नए महीने की आमद के बीच पैसों की किल्लत को लेकर जेटली ने कहा, "हम तैयार हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है जब आरबीआई प्रयाप्त कैश बैंकों को नहीं दे रहे हैं."
नकदी की कमी खत्म होने की बात करते हुए जेटली ने कहा कि नोटबंदी के वक़्त बाजार में 18 लाख करोड़ रुपए थे, जिनमें 15 लाख 44 हजार करोड़ के नोट बंद किए गए. हालांकि, कुल छपे हुए नोट 23 लाख करोड़ थे.