Taxi-Auto Price Hike: मुंबई में एक अक्टूबर से टैक्सी (Taxi) का किराया (Price) तीन रुपये और ऑटो रिक्शा (Auto) का किराया दो रुपये से बढ़ा गया है. अब मुंबई और मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के लोगों को काली-पीली टैक्सी से सफर करने पर न्यूनतम किराया 28 रुपये और ऑटो रिक्शा से यात्रा पर न्यूनतम किराया 23 रुपये देना होगा.


टैक्सी चालकों ने एबीपी न्यूज को बताया कि दिन प्रतिदिन सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से कमाई पर भारी असर पड़ रहा है. टैक्सी यूनियन ने राज्य सरकार से दामों को बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद हमारी मांग को पूरा किया गया है। उन लोगों ने कहा कि हम राज्य सरकार के इस निर्णय से बेहद खुश है. हालांकि यात्री सरकार के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। यात्रियों ने एबीपी न्यूज को बताया कि हर चीज महंगा होती जा रही है. इस बीच टैक्सी और रिक्शा का किराया भी महंगा होता जा रहा है. सरकार को नागरिकों के सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए. 


टैक्सी यूनियन खुश, लेकिन जनता परेशान
ऑटो रिक्शा मुंबई में साउथ मुंबई को छोड़कर हर जगह चलता है. जैसे- पश्चिम मुंबई और पूर्व मुंबई, जहां कई यात्री रिक्शा के सहारे अपने मंजिल तक पहुंचते हैं. ऑटो रिक्शा चालकों ने एबीपी न्यूज ने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी मांगों को पूरा किया. अब कमाई में इजाफा होगा. हालांकि, रिक्शा से यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि रिक्शा का किराया नहीं बढ़ाना चाहिए था. वहीं, कई रिक्शा चालकों के पास 23 रुपए छुट्टे नही होते हैं जिस वजह से 25 या 30 रुपए देकर रिक्शा से उतर ना पड़ता है.


किराये में क्या हुआ बदलाव, जानिए
दरअसल, अब नए चार्ज (New Fare) के हिसाब से न्यूनतम डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर यात्रियों को काली-पीली टैक्सी (Taxi) से सफर पर प्रति किलोमीटर 16.93 रुपये की जगह 18.66 रुपये किराया देना होगा. ऑटोरिक्शा से सफर करने पर प्रति किलोमीटर 14.20 रुपये की जगह 15.33 रुपये किराया (Fare) देना होगा. मुंबई महानगर क्षेत्र (Mumbai) में 60 हजार टैक्सी और करीब 4.6 लाख ऑटोरिक्शा अभी तक एक मार्च, 2021 को निर्धारित दर के अनुसार किराया ले रहे थे. बता दें कि ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने की मांग काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही थी.


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा