मुंबई: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए एहतियातन सरकार एक्शन मोड़ पर आ गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में शहरों को बंद करने की तैयारी की जा रही है. कई शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं. टैक्सी वालों ने भी अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है.
मुंबई में टैक्सी में ट्रैवल करने के दौरान कोरोना का एक मामला सामने आया. इसके बाद एबीपी न्यूज़ ने तय किया कि मुंबई की सड़कों पर टैक्सी ड्राइवरों की कोरोना को लेकर क्या तैयारी है इस पर पड़ताल की जाएगी. एबीपी न्यूज़ की टीम ने मुंबई के अंधेरी स्टेशन के बाहर से लोगों को लाने ले जाने का काम करने वाले टैक्सी ड्राइवरों से बातचीत की.
टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि जब कोई सवारी टैक्सी में बैठने के लिए आती है तो पहले उसे सैनिटाइजर देकर उसका हाथ साफ किया जाता है. सवारी के टैक्सी में बैठने के बाद उसको निर्देश दिया जाता है कि हर जगह हाथ ना लगाएं.
जरूरत पड़े तो केवल ड्राइवर की सीट के पीछे लगे लोहे की रॉड को पकड़ें. सवारी जब अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है तो टैक्सी ड्राइवर गीले कपड़े से लोहे की रॉड और सवारी बैठी थी उसको साफ करता है. ऐसा बार-बार दिन भर किया जाता है.
सवारी के साथ ही टैक्सी ड्राइवर खुद भी अपनी सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं. दिन भर में कई लोग टैक्सी पर सवार होते हैं. संक्रमण का डर भी है. ड्राइवर अपने चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं. अपना हाथ भी बार-बार सैनिटाइजर से साफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है