TB Free India: भारत टीबी मुक्त होने की राह में दुनिया से दोगुनी गति पर चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने भी इसकी सराहना की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस प्रयास के लिए अपने मंत्रालय और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी तो पीएम मोदी ने भी टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रगति की सराहना की.
पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) द्वारा 2015 से 2023 तक टीबी को 17.7 प्रतिशत तक कम करने में भारत की प्रगति को मान्यता दी गई है. एक्स पर पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, "सराहनीय प्रगति! टीबी की घटनाओं में गिरावट भारत के समर्पित और अभिनव प्रयासों का परिणाम है. सामूहिक भावना के माध्यम से, हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे." पीएम मोदी ने भारत के लोगों से भी टीबी मुक्त करने का आह्वान किया.
8 सालों में टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है " हम टीबी मुक्त भारत बनाने की अपनी कमिटमेंट में दृढ़ हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की उल्लेखनीय प्रगति को मान्यता दी है, जिसमें 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट आई है - यह दर वैश्विक गिरावट 8.3% से दोगुनी से भी अधिक है. यह स्वीकृति टीबी देखभाल और नियंत्रण के लिए भारत के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को दर्शाती है. "
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए आगे लिखा "प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हमारी सरकार ने टीबी रोगियों को आवश्यक पोषण सहायता प्रदान करने के लिए नि-क्षय पोषण योजना और मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस के लिए एक नए उपचार BPALM रेजिमेंट की शुरुआत जैसी प्रमुख पहल करके राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तार और मजबूत किया है. मैं स्वास्थ्य मंत्रालय के समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं, जिनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
ये भी पढ़ें: झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार...', मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को घेरा, बताया BJP का 'असली' मतलब