N Chandrababu Naidu: पूर्व मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की तेलुगु देशम पार्टी और एक्टर पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश में म‍िलकर सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों में सहयोगात्मक बैठकें आयोजित करेंगी. 14 से 16 नवंबर तक चलने वाली इन मीट‍िंग्‍स में हर न‍िर्वाचन क्षेत्र को लेकर एक्‍शन प्‍लान बनाने पर काम क‍िया जाएगा. टीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार (9 नवंबर) को इस बात की जानकारी दी. 
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक तेलुगु देशम के प्रदेश अध्यक्ष के अचेन नायडू ने कहा कि हर न‍िर्वाचन क्षेत्र के ल‍िए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी. इन बैठकों को लेकर ज्यादा जानकारी भी अगले एक-दो दिनों में दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि इस दौरान दोनों दलों की ओर से वोटर ल‍िस्‍ट में कथित अनियमितताओं के खिलाफ सामूहिक रूप से आवाज बुलंद की जाएगी.  
 
टीडीपी और जनसेना ने संयुक्त जिलों को एक यून‍िट माना है और दोनों दलों के नेताओं के साथ जिला स्तरीय बैठकें कीं हैं. 
  
'गांव से लेकर राज्य स्तर पर संयुक्त रूप से करेंगी काम'
 नायडू ने दूसरी ज्‍वाइंट एक्‍शन कमेटी की मीट‍िंग के बाद पत्रकारों को बताया कि दोनों पार्टियां कानूनी, तकनीकी, एनआरआई और अन्य दूसरी अपनी विभिन्न विंगों के साथ मिलकर ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक संयुक्त रूप से काम करेंगी. 


इसके अलावा, टीडीपी और जनसेना के तीन-तीन सदस्यों वाली एक घोषणापत्र समिति चर्चा करेगी और टीडीपी के घोषणापत्र में जनसेना की ओर से प्रस्तावित 5 से 6 प्‍वाइंट्स को शामिल क‍िया जाएगा. 


दोनों दल 'भविष्यथुकु गारंटी' प्रोग्राम में ह‍िस्‍सा लेंगे
मैन‍िफेस्‍टो के लिए आगामी 13 नवंबर को मीट‍िंग  होगी और 17 नवंबर से दोनों दल संयुक्त रूप से डोर टू डोर 'भविष्यथुकु गारंटी' (भविष्य की गारंटी) प्रोग्राम में ह‍िस्‍सा लेंगे. इस दौरान वे सड़क, शराब, रेत, पॉवर टैर‍िफ और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे अहम मुद्दों को भी संबोधित करेंगे. 


यह भी पढ़ें: जमानत मिलने के बाद 52 दिनों बाद जेल से बाहर आए चंद्रबाबू नायडू, कहा- मैं इस स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा