Angallu Violence Case: एन चंद्रबाबू नायडू को मिली राहत, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
Angallu Violence Case: अंगल्लू हिंसा मामले में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार (13 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी.
![Angallu Violence Case: एन चंद्रबाबू नायडू को मिली राहत, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत TDP Chief N Chandrababu Naidu Anticipatory Bail Grant Andhra Pradesh High Court Angallu 307 case Angallu Violence Case: एन चंद्रबाबू नायडू को मिली राहत, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/db4d6fd097408c5927330131da2d54971697198301928878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angallu Violence Case N. Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अंगल्लू हिंसा मामले में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार (13 अक्टूबर) को अग्रिम जमानत दे दी.
हाई कोर्ट ने अंगल्लू हिंसा मामले में गुरुवार (12 अक्टूबर) को दलीलों की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था जिस पर शुक्रवार को फैसला सुनाया गया.
हाल ही में नियमित जमानत याचिका खारिज होने के बाद नायडू ने अंगल्लू मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. अंगल्लू हिंसा मामला अगस्त में टीडीपी प्रमुख की ओर से निकाली गई राजनीतिक रैली के दौरान हुए दंगों से जुड़ा है.
वाईएसआरसीपी के कई समर्थक व पुलिसकर्मी हुए थे हिंसा में घायल
अन्नामय्या जिले के अंगल्लू और चित्तूर जिले के पुंगनुरु में हुए पथराव, आगजनी और दंगे में टीडीपी तथा सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के कई समर्थक तथा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
नायडू को 300 करोड़ के घोटाले में 9 सितंबर CID ने किया था अरेस्ट
वर्तमान में, चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास निगम से कथित तौर पर धन के दुरुपयोग के मामले में अभी भी राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. राज्य के खजाने को कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. पूर्व सीएम नायडू को 9 सितंबर को आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग (CID) ने 300 करोड़ रुपए के कथित स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: गृहमंत्री अमित शाह से मिले TDP के महासचिव नारा लोकेश, एबीपी को बताया क्या हुई बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)