Andhra Pradesh Leader: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ टिप्पणी करना टीडीपी नेता बंडारू सत्यनारायण को भारी पड़ गया. टीडीपी नेता बंडारू सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुंटूर जिला पुलिस ने तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बंडारू सत्यनारायण मूर्ति को मुख्यमंत्री वाई.एस. के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अनाकापल्ली जिले के परवाड़ा मंडल के वेनेलापलेम गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. 


रविवार (1 अक्टूबर) को अरुंडेलपेट सब इंस्पेक्टर टी. नागराज की शिकायत के आधार पर गुंटूर पुलिस ने श्री मूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन पर आर.के. के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है. बंडारू ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने कौशल विकास घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को रिमांड पर लिए जाने को लेकर सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.


शिकायत में क्या कहा गया?
पुलिस के माध्यम से की गई शिकायत में कहा गया है कि मूर्ति ने वीडियो के माध्यम से अशांति फैलाने और राजनीतिक दलों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की है. शिकायत को ध्यान में रखते हुए गुंटूर जिले की पुलिस रविवार रात मूर्ति के घर पहुंची और उनको वारंट दिया. वारंट देने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. 


मूर्ति को गिरफ्तार करने आई पुलिस की खबर सुनकर उनके समर्थक वहां पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने उनके समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने उन पर हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध भी किया. जिसके बाद पुलिस और उनके समर्थकों के बीच तीखी बहस के बाद हल्की झड़प भी हुई. इसलिए उनको रविवार रात को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस ने उनको मंगलवार की सुबह को गिरफ्तार कर लिया. 


गिरफ्तार किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद पुलिस मंगलवार (3 अक्टूबर) को उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. 


ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच रामलीला मैदान में पेंशन शंखनाद रैली... क्या पुरानी स्कीम सरकार को देगी टेंशन? जानें OPS और NPS के फायदे-नुकसान