नई दिल्ली: पुलिस की कथित पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो शुरु होता है तो एक व्यक्ति वर्दी में दिख रहे पुलिसवाले की बांह पकड़े दिखता है. युवक पुलिसवाले से कुछ बोलता है और अचानक पुलिसवाले के गाल पर थप्पड़ मारता है. पुलिसवाला चलते हुए बढ़ता है तो वीडियो में कई और लोग भी नजर आते हैं. दावा है कि वीडियो में पुलिसवाले को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति तेलगुदेशम पार्टी के एमएलसी का बेटा है .


वीडियो के साथ वायरल मैसेज में लोग लिख रहे हैं, आंध्र प्रदेश के इस पुलिस वाले ने तेलगु देशम के एक MLC के बेटे की कार चेक करने की हिमाकत कर डाली. उसके बाद इसे वर्दी में होने के बावजूद थप्पड़ जड़े गए और तेलगु देशम के गुंडे को पांव छूकर माफी मांगने को कहा गया. इतना ही नहीं वीडियो में मारपीट कर रहे व्यक्ति को कांग्रेस के नेता के बेटा भी बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस जांच में ये दावा झूठा निकला है.


झूठा है दावा
जांच में चला कि वीडियो इसी साल के 14 अगस्त का है और ये मारपीट किसी पुलिसवाले से नहीं बल्कि फॉरेस्ट ऑफिसर से की गई थी. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के श्रीशैलम का ये वही टाइगर रिजर्व है जिसके गेट पर खड़े होकर 6 लोग शराब पी रहे थे. प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीते हुए देख फॉरेस्ट अफसर ज्योति स्वरुप ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन वे लोग मारपीट पर उतर आए .


जिसके बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ श्रीशेलम पुलिस थाने में केस भी दर्ज हुआ. इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी का संबंध तेलंगाना राज्य से है और इन्हीं में से एक व्यक्ति का संबंध तेलंगाना के किसी राजनेता से है. युवक का संबंध टीडीपी विधायक और कांग्रेस के नेताओं से नहीं है.