Telangana Election: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) तेलंगाना में अपनी राजनीतिक वापसी की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रणनीतिकार रॉबिन शर्मा के साथ बैठक की, जिन्हें पार्टी की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शानदार जीत का शिल्पकार माना जाता है.


इस बैठक में तेलंगाना में पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर, आंध्र प्रदेश के मंत्री और चंद्रबाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश भी शामिल थे.


महबूबनगर से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत


सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने महबूबनगर को अपने पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना है. ये कदम पार्टी के पुराने आधार को फिर से मजबूत करने और तेलंगाना में जनता से जुड़ने की दिशा में पहला प्रयास होगा. 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद TDP ने राज्य विधानसभा में 15 सीटें जीती थीं, लेकिन पार्टी को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से “आंध्र पार्टी” कहे जाने और विधायकों के दलबदल जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी केवल दो सीटें जीत पाई वह भी खम्मम जिले तक सीमित रही.


नए सिरे से रणनीति


पार्टी इस बार जमीनी स्तर पर जुड़ाव बढ़ाने और क्षेत्रीय मुद्दों को संबोधित करने पर जोर दे रही है. नारा लोकेश पहले ही युवाओं के साथ जुड़ने के लिए “युवा गलाम पदयात्रा” जैसे अभियानों का नेतृत्व कर चुके हैं. अब तेलंगाना में पार्टी का पुनरुत्थान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.


राजनीतिक विशेषज्ञों की भूमिका


TDP ने रॉबिन शर्मा जैसे अनुभवी राजनीतिक रणनीतिकारों की मदद से तेलंगाना में अपनी रणनीति बनाई है. रोबिन शर्मा की showtime ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एक नाथ शिंदे के लिए भी हाल के चुनावों में रणनीति बनाई और पार्टी की लाडकी बहिन योजना के सहारे शानदार जीत दर्ज करवाई. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि पार्टी इस बार किस तरह अपनी स्थिति मजबूत करती है.


119 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट वाले इस राज्य में टीडीपी की वापसी की ये योजना क्या रंग लाएगी ये समय ही बताएगा, लेकिन महबूबनगर  से शुरुआत करना पार्टी के लिए एक अहम कदम हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Delhi Police Deportation Operation: घुसपैठियों की कैसे होती है घर वापसी? ये रहा डिपोर्ट करने का प्रोसेस, दिल्ली से 3 दिन में 30 बांग्लादेशी गिरफ्तार