बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर फैसला आज, नायडू ने बुलाई आपात बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि टीडीपी हमारी पुरानी सहयोगी पार्टी है, हम बातचीत कर मामले को सुलझा लेंगे.
![बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर फैसला आज, नायडू ने बुलाई आपात बैठक TDP to Take Call on Alliance with BJP After Party Meeting Today बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर फैसला आज, नायडू ने बुलाई आपात बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/04092212/TDP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तेलगू देशम पार्टी के एनडीए में बने रहने पर आज फैसला हो सकता है. बजट को लेकर चल रही नाराजगी के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. विजयवाड़ा में होने वाली इस बैठक में गठबंधन पर चर्चा की जाएगी.
बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए टीडीपी ने एनडीए गठबंधन से अलग होने के संकेत दिए थे. बजट पर नाराजगी जताते हुए चंद्रबाबू ने कहा था कि चुनाव से पहले यह बीजेपी का यह आखिरी बजट था लेकिन इसके बावजूद आम जनता की तरफ इस बजट में ध्यान नहीं दिया गया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि टीडीपी हमारी पुरानी सहयोगी पार्टी है, हम बातचीत कर मामले को सुलझा लेंगे.
बता दें कि टीडीपी 2014 से ही आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है. कई मुद्दों को लेकर टीडीपी का बीजेपी के साथ मनमुटाव है. राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर टीडीपी ने विपक्षी पार्टियों का साथ दिया था जबकि टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)