देश के हर स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, रेल मंत्री बोले- प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे भी देगा योगदान
रेल मंत्री ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तब तक कुल्हड़ गायब हो गये और प्लास्टिक के कप में चाय मिलनी शुरू हो गयी.
![देश के हर स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, रेल मंत्री बोले- प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे भी देगा योगदान Tea will be sold at every railway station in the kulhar says railway minister देश के हर स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, रेल मंत्री बोले- प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे भी देगा योगदान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/29215002/railway.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि आने वाले समय में देश के हर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक मुक्त कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी. राजस्थान के अलवर में ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा-बांदीकुई रेलखंड पर विद्युतीकृत रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘आज देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है. आगे चलकर हमारी योजना है कि देश के हर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कुल्हड़ में चाय बिकेगी..प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे का भी यह योगदान रहेगा. इससे लाखों भाई बहनों को रोजगार मिलता है.’’
गोयल ने कहा कि पहले एक जमाना था जब रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती थी. जब 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तब तक कुल्हड़ गायब हो गये और प्लास्टिक के कप में चाय मिलनी शुरू हो गयी.
रेल मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के लोगों ने रेलवे के साथ मिलकर इस कार्य को गति दी है. गोयल ने कहा, ‘‘मैं अभी कुल्हड़ में चाय पी रहा था.. वास्तव में कुल्हड़ में चाय पीने का स्वाद ही कुछ और होता है.... और पर्यावरण को भी आप बचाते हो.’’
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)