Karnataka Teacher Suspended: कर्नाटक में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए एक स्कूल टीचर (School Teacher) का फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) करना बेहद महंगा पड़ गया. टीचर ने सिद्धारमैया के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा ऋृण (Loan) की बात की थी जिसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया गया. 


कर्नाटक के सरकारी टीचर ने फेसबुक पोस्ट पर सरकार के फ्री वादों पर सवाल खड़े किए थे और दावा कर कहा था कि इसके चलते राज्य पर कर्जा बढ़ गया है. उन्होंने आंकड़ों को दर्शाते हुए लिखा था, कृष्णा के वक्त से शेट्टार तक मुख्यमंत्रियों के जरिए लिया गया लोग करीब 71 करोड़ से ज्यादा था. लेकिन सिद्धारमैया के कार्यकाल जो साल 2013 से 2018 के बीच था इस दौरान 2 लाख 42 हजार करोड़ रुपये तक ये पहुंच गया. टीचर ने खुले शब्दों में लिखा था कि इसी कारण सिद्धारमैया सरकार के लिए उपहारों की घोषणा करना बेहद आसान है.


क्षेत्र शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया


वहीं, टीचर द्वारा इस पोस्ट के बाद क्षेत्र शिक्षा अधिकारी एल जयप्पा ने शनिवार को निलंबन आदेश जारी किया. इस आदेश में कहा गया कि निलंबित शिक्षक ने शनिवार को सिद्धारमैया के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दौरान पिछली सरकारों के दौरान किए गए ऋणों का उल्लेख करके सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन किया था.






अमित मालवीय ने कसा तंज


इस मामले पर बीजेपी के अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर लिखा, कर्नाटक में राज्य संचालित प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को सीएम सिद्धारमैया की आलोचना करने वाले फेसबुक पोस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया है. सत्य आहत?


यह भी पढ़ें.


PM Modi Papua New Guinea Visit: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, FIPIC बैठक से चीन पर कसेंगे नकेल, जानें आज का शेड्यूल