Teachers' Day 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शिक्षक दिवस की बधाई
5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. उसी उपलक्ष्य में देश में इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
नई दिल्ली: आज देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी याद में पूरे भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने देश को बधाई दी.
राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा,''शिक्षक दिवस के मौके पर मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाकर, हम उनके प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके :डा. राधाकृष्णन: जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा प्राप्त करके शिक्षकगण पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे.''
On Teachers’ Day, I pay homage to Dr S. Radhakrishnan & extend greetings to all our teachers. They infuse the young minds with strong values & inspire them to be curious, to seek knowledge & to dream. Doing this, they contribute immensely towards nation building #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षक दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा,'' शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं.''
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
Teachers Day greetings to everyone. India pays tributes to Dr. S Radhakrishnan, an exceptional teacher and mentor, on his Jayanti. pic.twitter.com/nQWpa9tYLp — Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2019
गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'' शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्र शिक्षित समुदाय के लोगों को सलाम करता है जिन्होंने सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैं महान दार्शनिक, शिक्षक और राजनेता, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है.''
On Teachers’ Day, nation salutes the entire teaching community for their exemplary role in building an educated & civilized society.
I offer my tributes to the great philosopher, teacher and statesman, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, whose Jayanti is celebrated as Teachers’ Day. — Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2019
अरविदं केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शिक्षक दिवस पर देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, '' हम अपने शिक्षकों का कर्ज कभी नहीं चुका सकते. वे राष्ट्र का निर्माण करते हैं और हमारे समाज के भविष्य को आकार देते हैं. आइए हम शिक्षक दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि हम अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें.''
यह भी देखें