Teachers Recruitment Scam: बंगाल स्कूल भर्ती मामले की बेसिक प्लानिंग WBBPE कार्यालय में, ईडी का आरोप, पढ़ें क्या कुछ कहा
Teachers Recruitment Scam News: स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी बुनियादी योजना पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में आयोजित की गई थी.
सूत्रों ने कहा कि भद्र और उनके करीबी सहयोगियों के आवास से बरामद विभिन्न दस्तावेजों, कागज और इलेक्ट्रॉनिक दोनों से ईडी को कुछ आंकड़े मिले हैं कि नियुक्तियों के लिए उनके द्वारा कितने उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी. साथ ही उन्होंने उनसे कितना पैसा वसूल किया था. जांच अधिकारी अब मामले में अंतिम गिनती तक पहुंचने के लिए उपलब्ध आंकड़ों का मिलान करने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता कुंतल घोष का बयान जांच अधिकारियों को कर रहा परेशान
एक अन्य बिंदु जो जांच अधिकारियों को चकित कर रहा है वो एक अन्य आरोपी और निष्कासित युवा कांग्रेस नेता कुंतल घोष का बयान है. इसने पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसने 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए संग्रह राशि के रूप में भद्र को 70 लाख रुपये दिए थे. उस राशि में से 10 लाख रुपये घोष ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भादरा के एक निर्देश के बाद दिए थे. ईडी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में घोष से वसूले गए बाकी के 60 लाख रुपये खुद भद्र ने अपने पास रखे थे या उन्होंने इसे किसी और को दे दिया था.
यह भी पढ़ें.