Rahul Gandhi Kerala Visit: कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि टीम इंडिया वह है, जहां देश के समक्ष चुनौतियों का सामना करने के लिए हर कोई अपने धर्म, भाषा या समुदाय से इतर हटकर एक साथ आता है, न कि ऐसा, जो केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार मानती है. केरल के मलप्पुरम (Malappuram) जिले में संतोष ट्रॉफी विजेताओं को सम्मानित करने और विभिन्न टीमों को फुटबॉल जर्सी वितरित करने से संबंधित एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि जिस प्रकार फुटबॉल या क्रिकेट टीम को जीतने के लिए उसके सभी खिलाड़ियों को एक इकाई के रूप में खेलने की आवश्यकता होती है, वैसे ही भारत भी एक टीम है, जिसकी सफलता ‘यहां के सभी लोगों, धर्मों, भाषाओं, राज्यों और सभी समुदायों’ के एकजुट होने पर आधारित है.


उन्होंने कहा, ‘यही टीम इंडिया है. हालांकि, हमारे पास एक सत्तारूढ़ सरकार है जो इसे नहीं समझती. वे सोचते हैं कि भारत को धर्म, भाषा , समुदाय के आधार पर विभाजित करके टीम इंडिया सफल हो सकती है. आप नफरत और विभाजन का परिणाम देख सकते हैं. आप उस आर्थिक पतन को देख सकते हैं जो हुआ है. आप बेरोजगारी देख सकते हैं जो हर एक व्यक्ति के मामले में स्पष्ट है.’


राहुल गांधी ने कहा, ‘इसलिए, मेरी आपको सलाह है कि जिस तरह आप टीम में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ व्यवहार करते हैं, उसी तरह सभी भारतीयों को एक टीम के रूप में देखना चाहिए. सभी को एक साथ आगे लेकर जाएं. चाहे वे कहीं से भी आते हों, उनके धर्म, भाषा या समुदाय की परवाह किए बिना, उनके साथ व्यवहार करें. तब टीम इंडिया अपने सामने उत्पन्न सभी चुनौतियों से पार पाएगी.’


ये भी पढ़ें: Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पहले भी 2 बार हुई थी हत्या की कोशिश, फिर ऐसे दिया गया अंजाम


राहुल गांधी ने कहा कि भारत (की सफलता) केवल तभी संभव है, जब यह ‘धर्मनिरपेक्ष भारत’ होगा. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘कोई दूसरा भारत संभव नहीं है. एक भारत जो धार्मिक और भाषाई आधार पर विभाजित है, वह अब भारत नहीं है. भारत सभी राज्यों, धर्मों, भाषाओं और समुदायों का एक संघ है और भारत का अस्तित्व तभी है जब यहां रहने वाला हर व्यक्ति सहज महसूस करता है.’ गांधी केरल के तीन दिवसीय दौरे पर थे और आज रात दिल्ली लौटेंगे.


ये भी पढ़ें: Amaravati Murder Case: …तो क्या इसलिए युसुफ खान ने कर दी अपने दोस्त उमेश की हत्या? पुलिस जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा