T20 World Cup: टीम इंडिया की जीत का जश्न बना जानलेवा! अगरतला में दो बाइकों सीधी की टक्कर में 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
Road Accident: ये हादसा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुआ है. यहां एक बाइक में दो लोग सवार होकर टी 20 वर्ड कप का जश्न मना रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी.
Road Accident: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में टी20 क्रिकेट प्रेमियों के लिए काल बना है. जहां शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 1 की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घायल युवक को जिले के जीबी पंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है.
इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुआ है. यहां एक बाइक में दो लोग सवार होकर टी 20 वर्ड कप का जश्न मना रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी. हालांकि, इस घटना में स्थानीय युवक रतुल बानिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक रोनी सूत्रधार को दोपहिया वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर चोटें आईं है. जिसे फिलहाल, अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.
बाइक की सीधी टक्कर में 1 युवक की मौत, 1 अन्य घायल
सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, रतुल बानिक स्कूटी चला रहे थे, जबकि रोनी सूत्रधार बाइक पर पीछे बैठे थे. बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब दोनों बाइक सवारों ने अपना नियंत्रण खो दिया और आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्थानीय युवक रतुल बानिक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाइक में पीछे सवार रोनी सूत्रधार को तुरंत जीबी पंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
आधी रात को टी20 विश्वकप जीतने पर देश में मना जश्न
हालांकि, इस घटना ने समुदाय पर काफी गहरा असर डाला है, जिससे समारोहों के दौरान सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की जरूरत पर प्रकाश डाला गया है. बता दें कि, कल देर रात ब्रिजटाउन में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मैच में हरा दिया था. एक बार फिर टी20 विश्वकप विजेता बन गई. ब्रिजटाउन में टीम इंडिया की जीत तय होते ही अचानक भारत के सभी शहरों और कस्बों में पटाखे फूटने लगे. शोर-गुल होने लगा. युवा जोर-जोर से इंडिया-इंडिया चीखने लगे. यह सब रात के करीब साढ़े ग्यारह हो रहा था.