‘अब मातृ भाषा में भी होगी टेक्नोलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई’, गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में किया हिंदी किताबों का विमोचन
Amit Shah Inaugurate Hindi Books: मध्य प्रदेश के भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मेडिकल और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हिंदी किताबों का विमोचन किया. जानिए क्या बोले अमित शाह.
![‘अब मातृ भाषा में भी होगी टेक्नोलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई’, गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में किया हिंदी किताबों का विमोचन Technical and medical studies will be done hindi too Home Minister Amit Shah released books in Bhopal ‘अब मातृ भाषा में भी होगी टेक्नोलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई’, गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में किया हिंदी किताबों का विमोचन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/3b3da512cdbe94c989df877b19a7e9631665907949468426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah In Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हिंदी मीडियम (Hindi Medium) में मेडिकल और टेक्नोलॉजी (Medical and Technology) की पढ़ाई की शुरूआत होने जा रही है. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को भोपाल (Bhopal) में हिंदी किताबों को विमोचन किया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ साथ पूरे देश में ही इस शुरूआत की चर्चा हो रही है. इस मौके पर अमित शाह ने मध्य प्रदेश की सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे जिगर के टुकड़े जैसे मेडिकल छात्रों को भी बधाई देता हूं. आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में नए निर्माण का दिन है.
गृह मंत्री ने कहा कि देश विद्यार्थी जब अपनी भाषा में पढ़ाई करेंगे, तभी वह सच्ची सेवा कर पाएंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को समझ पाएंगे. 10 राज्यों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई उनकी मातृभाषा में शुरू होने वाली है. इस पर काम चल रहा है. मैं देश भर के युवाओं से अह्वान से कहता हूं कि अब भाषा कोई बाध्यता नहीं है. इससे आप बाहर आएं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये सिलसिला और तेजी से आगे बढ़ेगी. पढ़ाई लिखाई और अनुसंधान मातृभाषा में होगा तो देश तेज़ी से तरक़्क़ी करेगा. मोदी जी ब्रेन ड्रेन थ्योरी को बदल रहे हैं. आज आनंद है कि भाषा की बात को शिवराज सिंह ने बहुत अच्छे से सम्भाला है.
MP | BJP's Shivraj Singh Chouhan govt, by starting medical education in Hindi for the first time in the country, has fulfilled PM Modi's wish: Home Minister Amit Shah at the launch of Hindi MBBS course books in Bhopal pic.twitter.com/sWeEmhOEEH
— ANI (@ANI) October 16, 2022
8 भाषाओं में शुरू होगी तकनीकी शिक्षा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मातृ भाषा में मेडिकल की पढ़ाई पर हमें गर्व है. शिवराज सरकार ने देश में सबसे हिंदी में पढ़ाई शुरू कर पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा को पूरा किया है. बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू होगी. देश के सारे विद्यार्थी अपनी मातृ भाषा में तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगे. देश भर के विद्यार्थियों को बधाई. अपनी भाषा में पढ़ाई से आपकी क्षमता बढ़ेगी. अपनी भाषा में अपनी क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा क्योंकि ये मोदी की सरकार है मोदी जी जब दुनिया के देशों में हिंदी में बोलते हैं तो देश के युवकों का हौसला बढ़ता है. नई शुरुआत हो रही इसलिए आप सबको बधाई.
विश्व में भारत का डंका बजाएंगे छात्र
शाह ने कहा कि आज यह नई शुरुआत हो रही है. इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ. सर्वे के बाद बहुत मेहनत के बाद पुस्तकों को रिलीज किया गया. सोचने की प्रक्रिया अपने मातृभाषा में ही होती है, इसलिए नेशनल मंडेला ने कहा था कि यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हो तो वह उसके दिमाग में जाता है. अनुसंधान अपनी भाषा में हो तो भारत के युवा भी किसी से कम नहीं हैं. वो विश्व में भारत का डंका बजाकर आएंगे.
ये भी पढ़ें: MBBS In Hindi: अब हिन्दी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
ये भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election: गुजरात चुनाव को लेकर हलचल, आज अमित शाह बीजेपी कोर ग्रुप के साथ कर सकते हैं मीटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)