एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन तलाक याचिकाकर्ता इशरत जहां बीजेपी में शामिल, कहा- महिलाओं की लड़ाई लड़ूंगी
‘‘इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं.’’ सूत्रों ने बताया कि इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया.
कोलकाता: तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यह जानकारी बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने दी.
बसु ने बताया ‘‘इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं.’’ सूत्रों ने बताया कि इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया.
बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिये राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है. तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं. उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था.
उच्चतम न्यायालय ने इस साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था. इशरत ने कहा कि वे महिलाओं के हक की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार देख कर उनका खून खौलता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion