Delhi Crime: क्रिसमस के जश्न के बीच दिल्ली शर्मसार! अधेड़ उम्र के आदमी ने चर्च से लौट रही किशोरी के साथ की दरिंदगी
Teenager Molestation Case: क्रिसमस के दिन किशोरी अपने दोस्तों के साथ कमल पार्क स्थित चर्च पर गई थी, इसी दौरान उसके साथ अधेड़ उम्र के आदमी ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया.
![Delhi Crime: क्रिसमस के जश्न के बीच दिल्ली शर्मसार! अधेड़ उम्र के आदमी ने चर्च से लौट रही किशोरी के साथ की दरिंदगी teenager girl molested in sagarpur delhi on christmas returning from church Delhi Crime: क्रिसमस के जश्न के बीच दिल्ली शर्मसार! अधेड़ उम्र के आदमी ने चर्च से लौट रही किशोरी के साथ की दरिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/2f2699ec8e92629aa813fcba4741685a1672115158834539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक तरफ जब देश भर में लोग क्रिसमस का जश्न मना रहे थे तब दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक अधेड़ उम्र के आदमी ने चर्च से लौट रही किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया. इस आदमी ने पुलिसकर्मी बनकर 13 साल की मासूम के साथ पार्क में गलत काम किया.
पुलिस ने बताया कि किशोरी के दोस्तों की तरफ से बताए गए हुलिए के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी इस तरफ अक्सर फुटपाथ पर घूमता था. पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ सागरपुर इलाके में ही रहती है. क्रिसमस के दिन वह अपने दोस्तों के साथ कमल पार्क स्थित चर्च पर गई थी, जहां उसके साथ यह घटना हुई.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में रोष है. परिवार वालों ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि छात्रा प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है, जिस आदमी ने उसके साथ गलत काम किया उसके हाथ में डंडा भी था और वह पुलिसकर्मी होने की बात कर रहा था.
जान से मारने की दी धमकी
किशोरी ने अब तक की पूछताछ में बताया कि आरोपी उसे और उसके दो दोस्तों को अपने साथ ले गया था और पुलिसकर्मी होने की बात कर रहा था. उसने पीड़िता के दोनों दोस्तों को जाने के लिए कह दिया और बाद में उसने जान से मारने की धमकी देकर किशोरी से कुकर्म किया. लड़की के दोस्तों ने घर जाकर पीड़िता की मां को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)