ISRO के साइंटिस्टों को तीन महीने से नहीं मिली सैलरी! तहसीन पूनावाला ने यूट्यूब पर किया दावा, भाई शहजाद ने दिया ये जवाब
Shehzad Poonawalla: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला के भाई तहसीन पूनावाला ने दावा किया इसरो ने वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है.
BJP Shehzad Poonawalla: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के भाई तहसीन पूनावाला ने एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है. हालांकि इस दावे की पीआईबी ने तथ्य-जांच की और इसे फर्जी करार दिया. बाद में तहसीन ने स्पष्ट किया कि इंजीनियरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला.
तहसीन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पॉडकास्ट @BeerBicepsGuy में मैंने कहा कि चंद्रयान 3 पर काम करने वाले वैज्ञानिकों को 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया. तथ्य यह था कि रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर भी पेशेवर थे. मेरी बात का संदर्भ पेशेवरों को वेतन का भुगतान न करना था. इसके लिए समाचार लेख मौजूद हैं और उक्त मीडिया आउटलेट उनके साथ खड़े हैं. कल्पना कीजिए कि मैं कहता हूं कि xyz ने एक भारतीय को मार डाला. अब मेरा "फैक्ट चेक" किया जा रहा है कि मारा गया व्यक्ति भारतीय नहीं था. ठीक है वो भारतीय मूल का था. क्या इससे अपराध कम हो जाता है? इसी तरह, यह वैज्ञानिक नहीं बल्कि इंजीनियर थे. क्या इससे संदर्भ बदल जाता है?
To all my SM fam. In the podcast with @BeerBicepsGuy I said it was scientists who worked on Chandrayan 3 were not paid salaries for 3 months. The fact was, it was, as per reports engineers who are also professionals! The context of my talk was non payment of salaries for… pic.twitter.com/A4CiKu3y5x
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) August 16, 2023
शहजाद ने किया ट्वीट
शहजाद ने ट्वीट किया कि अब जब आपने स्वीकार कर लिया है कि इसरो के वैज्ञानिक नहीं बल्कि कथित तौर पर कुछ इंजीनियर इसरो से नहीं हैं तो इससे भी अधिक सम्मानजनक बात यह है कि आप इसरो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से माफ़ी मांग लें. मुझे पता है कि आप ऐसा नहीं करेंगे.
For me my nation is first
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 16, 2023
Family last - ALWAYS
Even if my own family spreads fake news about ISRO & INDIA - I will call them out
Thank you @PIBFactCheck for confirming this 🙏 https://t.co/aW4kAiZ8xf
2017 से तनावपूर्ण रहे हैं संबंध
पूनावाला भाईयों के बीच 2017 से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. कांग्रेस के तत्कालीन पदाधिकारी शहजाद ने पार्टी की एक समय पर अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया था और इसे एक दिखावा बताया था. जिसके बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया.
यह भी पढ़ें