BJP Shehzad Poonawalla: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के भाई तहसीन पूनावाला ने एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है. हालांकि इस दावे की पीआईबी ने तथ्य-जांच की और इसे फर्जी करार दिया. बाद में तहसीन ने स्पष्ट किया कि इंजीनियरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला. 


तहसीन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पॉडकास्ट @BeerBicepsGuy में मैंने कहा कि चंद्रयान 3 पर काम करने वाले वैज्ञानिकों को 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया. तथ्य यह था कि रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर भी पेशेवर थे. मेरी बात का संदर्भ पेशेवरों को वेतन का भुगतान न करना था. इसके लिए समाचार लेख मौजूद हैं और उक्त मीडिया आउटलेट उनके साथ खड़े हैं. कल्पना कीजिए कि मैं कहता हूं कि xyz ने एक भारतीय को मार डाला. अब मेरा "फैक्ट चेक" किया जा रहा है कि मारा गया व्यक्ति भारतीय नहीं था. ठीक है वो भारतीय मूल का था. क्या इससे अपराध कम हो जाता है? इसी तरह, यह वैज्ञानिक नहीं बल्कि इंजीनियर थे. क्या इससे संदर्भ बदल जाता है?





 


शहजाद ने किया ट्वीट
शहजाद ने ट्वीट किया कि अब जब आपने स्वीकार कर लिया है कि इसरो के वैज्ञानिक नहीं बल्कि कथित तौर पर कुछ इंजीनियर इसरो से नहीं हैं तो इससे भी अधिक सम्मानजनक बात यह है कि आप इसरो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से माफ़ी मांग लें. मुझे पता है कि आप ऐसा नहीं करेंगे.






2017 से तनावपूर्ण रहे हैं संबंध
पूनावाला भाईयों के बीच 2017 से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. कांग्रेस के तत्कालीन पदाधिकारी शहजाद ने पार्टी की एक समय पर अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया था और इसे एक दिखावा बताया था. जिसके बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया.  


यह भी पढ़ें


INS Kirpan: चीन को उसी के घर में घेरेगा भारत! इंडियन नेवी चीफ आज वियतनामी नौसेना को गिफ्ट करेंगे INS कृपाण