'कोई भी आता है और मुख्यमंत्री पर हमला कर देता है', नीतीश कुमार को थप्पड़ मारे जाने पर बोले तेज प्रताप
सीएम नीतीश जब स्व. पं. शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़ अंदर घुस गया और मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया.
!['कोई भी आता है और मुख्यमंत्री पर हमला कर देता है', नीतीश कुमार को थप्पड़ मारे जाने पर बोले तेज प्रताप Tej Pratap Yadav on attack on Bihar CM Nitish Kumar said CM is not safe its a major security lapse 'कोई भी आता है और मुख्यमंत्री पर हमला कर देता है', नीतीश कुमार को थप्पड़ मारे जाने पर बोले तेज प्रताप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/17db5979f63bb2cf60dc624b06545c72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार के बख्तियारपुर में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास किया गया. सीएम नीतीश जब बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी स्व. पं. शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़ अंदर घुस गया और मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया. इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी आता है और मुख्यमंत्री पर हमला कर देता है.
तेज प्रताप ने कहा, सीएम सुरक्षित नहीं, सुरक्षा में बड़ी चूक है. कोई भी आकर सीएम पर हमला करता है... दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Bihar | A youth tried to attack CM Nitish Kumar during a program in Bakhtiarpur. The accused was later detained by the Police.
— ANI (@ANI) March 27, 2022
(Viral video) pic.twitter.com/FoTMR3Xq8o
कौन है आरोपी?
सीएम नीतीश कुमार पर जिस युवक ने हमला किया था वह स्थानीय निवासी है. वह बख्तियारपुर के अबू मोहम्मदपुर गांव का रहनेवाला है. उसकी उम्र 32 साल है. जांच में पता चला है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सीएम नीतीश ने युवक पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं. उधर पुलिस मुख्यालय ने सीएम की सुरक्षा में चूक की हाईलेवल जांच शुरू कर दी है. इसमें दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले भी हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश कुमार पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था.
हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)