पटना: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने बुधवार को कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद की रिहाई का प्रबंध करने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े कई मामलों में फिलहाल सजा काट रहे हैं.


तेजप्रताप यादव ने यह टिप्पणी राज्यव्यापी धरने का नेतृत्व करने के दौरान की. आरजेडी की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के कथित दुरुपयोग और पार्टी सुप्रीमो को फंसाने के विरोध में सभी जिलों में धरना दिया था.


तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को इन मामलों में फंसाया गया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सुनिश्चित कर रही है कि लालू प्रसाद जमानत पर रिहा नहीं हों.


लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि चुनाव के समय उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी का विरोध करने वाली ताकतों में जोश भर जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘यह लंबे समय तक नहीं चलने वाला है. मैं जल्द दिल्ली के लिए रवाना होऊंगा और उनकी रिहाई के लिए प्रबंध करूंगा.’’


यह भी पढ़ें-


तीन तलाक बिल: लोकसभा में आज चर्चा, BJP ने जारी की व्हिप, कांग्रेस बनाएगी रणनीति

आॉपरेशन 'सीएम की नाक के नीचे' का बड़ा असर: जांच के आदेश, मुख्य सचिव ने सुबह 11 बजे तक मांगी रिपोर्ट