पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने नए बयान के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है,"हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब वहां जाएगा और एक-एक ईंट रखेगा. और उस राम मंदिर को बनाने का काम करेगा. राम मंदिर जिस दिन बना, उस दिन बीजेपी आरएसएस का खात्मा. हम लोग को क्या करना है? हमें उस मुद्दे को बीजेपी से छीन लेना है."
अब तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा,"हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे. हम लोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा."
आपको बता दें कि पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर नालंदा में एक दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उन्होंने ये बात कही. तेज प्रताप का ये बयान इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि यह एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आया है.
तेज प्रताप पिछले दिनों तब भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने सरकारी बंगला खाली करने से पहले उसके पीछे के हिस्से की सरकारी ज़मीन पर एक मंदिर बनवा दिया. सूत्रों के मुताबिक, किसी पंडित ने उनसे कह दिया था कि मंदिर बन जाने पर ये बंगला कभी खाली नहीं होगा और तेज इसमें हमेशा बने रहेंगे. लेकिन सरकार गई तो बंगला छोड़ना पड़ा. पीछे जो लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे, उन्हें इसकी वजह से वहां से हटा दिया गया था.
बिहार: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप पर लगा मंदिर के बहाने जमीन गबन का आरोप