Tej Pratap Yadav In Mathura: बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार की कामना लिए मंगलवार 12 जुलाई को मथुरा (Mathura) में भगवान के दर्शन करने गए थे. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर आरोप लगाया है कि मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने उन्हें गोवर्धन पर्वत (Govardhan Mountain) की परिक्रमा करने से रोक दिया. वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में तेज प्रताप यादव को मथुरा के थाने में करीब आधे घंटे तक बैठाकर भी रखा गया. जिस पर मथुरा पुलिस ने अपना पक्ष रख मामले में सफाई दी है.
तेज प्रताप यादव ने पूरे मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च द्वारा उन्हें रोके जाने का आरोप लगाया है. दरअसल तेज प्रताप यादव मंगलवार को वृंदावन के गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे. जहां पर वह अपने वाहन के साथ ही परिक्रमा करना चाह रहे थे.
मथुरा पुलिस ने दी सफाई
इस पर मथुरा पुलिस ने सफाई दी है कि एनजीटी और न्यायालय के आदेशानुसार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा मार्ग पर वाहन ले जाना मना है. ऐसे में पुलिस ने तेज प्रताप यादव के वाहन को परिक्रमा मार्ग पर ले जाने से मना किया गया था. जिसके बाद तेज प्रताप यादव खुद SHO गोवर्धन से थाने में परमिशन लेने के लिए आए थे. जिस पर SHO ने उन्हें सम्मान सहित समझाया. जिसके बाद भी वह अपने वाहन के साथ ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करना चाहते थे. ऐसे में परमिशन नहीं मिलने पर वह वापस चले गए.
परिक्रमा किए बिना वापस लौटे तेज प्रताप
फिलहाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अधिकारियों के परिवार के लोग अपने वाहन से परिक्रमा मार्ग पर जा रहे थे. ऐसे में उन्हें बिना दर्शन और परिक्रमा किए ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों दिल्ली (Delhi) के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने पिता के स्वास्थ्य में जल्द सुधार को लेकर भगवान की शरण का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?