देश की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी तेजस एक्सप्रेस, IRCTC प्राइवेट पार्टनर को लीज़ पर देगी
सबसे पहले तेजस एक्सप्रेस को आईआरसीटीसी को दिया जाएगा और उसके बाद आईआरसीटीसी इसे प्राइवेट पार्टनर को लीज़ पर देगी.
![देश की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी तेजस एक्सप्रेस, IRCTC प्राइवेट पार्टनर को लीज़ पर देगी Tejas Express will be first Private train, IRCTC will give it to private Partner देश की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी तेजस एक्सप्रेस, IRCTC प्राइवेट पार्टनर को लीज़ पर देगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/09205325/tejas-express.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में पहली यात्री गाड़ी की शुरुआत तेजस ट्रेन से करेगी. सबसे पहले इसे आईआरसीटीसी को दिया जाएगा. क्योंकि आईआरसीटीसी पहले से ही रेलवे की पर्यटन गाड़ियों को पीपीपी मॉडल से चला रही है और इसका उसे अनुभव है. इसके बाद आईआरसीटीसी इसे प्राइवेट पार्टनर को लीज़ पर देगी.
सबसे पहले तेजस लखनऊ से दिल्ली को सुबह के समय चलेगी और शाम को दिल्ली से लखनऊ को. क्योंकि सुबह दिल्ली से लखनऊ को शताब्दी पहले ही चल रही है.
रेलवे ने 2016 में तेजस ट्रेन की घोषणा की थी और 2017 में पहली तेजस ट्रेन मुंबई से गोवा (सीएसटीएस से कर्माली) को चलाई गई जो कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. इसमें हर सीट पर एलईडी स्क्रीन और ईयरफोन दिया गया है.
हालांकि इस पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि रेलवे में दुनिया की पूरी आबादी से भी ज़्यादा लोग सफ़र करते हैं. रेलवे को आम आदमी और गरीब जनता के लिए हमने बनाया है और इसका लालन पालन किया है. अब रेलवे निजीकरण और निगमीकरण से अपने मूल दायित्व से पीछा छुड़ा रही है. ये आम जनमानस के साथ धोखा है.
जनवरी-जून के बीच आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 4% बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर ने मारी बाजी कमजोर ग्लोबल रुख, सुस्त मांग से सोने में गिरावट, 600 रुपये लुढ़का पीएफ, पेंशन लेने के लिए UAN को आधार से जोड़ने के खिलाफ याचिका दायर बाजार में गिरावट थमी: मामूली तेजी के बाद सेंसेक्स 38,730 पर बंद, निफ्टी में कमजोरी लखनऊ नगर निगम देगा शहर के भिखारियों को देगा 'रोजगार', हो रहा है सर्वे![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)