कश्मीर: 'टारगेट किलिंग' में मारे गए बिहारी मजदूरों के मुआवजे पर भड़के तेजस्वी, कहा- सांप काट जाए तो मिल जाता है इतना
जम्मू और कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए बिहार के दो मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया 2-2 लाख रुपये का मुआवजा. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने रकम को लेकर सीएम पर तंज कसा.
![कश्मीर: 'टारगेट किलिंग' में मारे गए बिहारी मजदूरों के मुआवजे पर भड़के तेजस्वी, कहा- सांप काट जाए तो मिल जाता है इतना Tejashwi furious over the compensation of Bihari laborers who were victims of target killing said if a snake is bitten you get so much कश्मीर: 'टारगेट किलिंग' में मारे गए बिहारी मजदूरों के मुआवजे पर भड़के तेजस्वी, कहा- सांप काट जाए तो मिल जाता है इतना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/07d87b1ce2d8fadb9a7320156ce6dbde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू और कश्मीर में बीते कुछ दिनों से "टारगेट किलिंग" के मामले देखने को मिल रहे हैं. घाटी में नागरिकों को आतंकवादी अपना निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बिहार के दो मजदूर इनकी गोलियों का शिकार बन गए थे जिनमें उनकी मौत हो गई.
खबर के सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
वहीं, मुआवजे की राशि को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, जितने रुपये उन्होंने मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान किया है उतना यहां किसी को सांप काट जाए तो मिल जाता है.
जो घटना हुई है वो बहुत निदंनीय है। मुख्यमंत्री ने सिर्फ 2 लाख रुपए मृतकों के परिजनों को दिए हैं। यहां सांप भी काट ले या दुर्घटना हो जाए तो 4 लाख रुपए मिलते हैं: RJD नेता तेजस्वी यादव, जम्मू कश्मीर में बिहार के दो मज़दूरों की हत्या पर pic.twitter.com/mrLZEKF7tc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2021
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, "जो घटना हुई है वो बहुत निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने सिर्फ 2 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिए हैं. यहां सांप भी काट ले या दुर्घटना हो जाए तो 4 लाख रुपये मिलते हैं."
बता दें, नीतीश कुमार ने आतंकी हमले में मारे गए बिहार के राजा ऋषिदेव समेत योगेन्द्र ऋषिदेव के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें.
India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)