Tajinder Bagga: तेजस्वी सूर्या ने की तेजिंदर बग्गा से मुलाकात, कहा- झूठे मामले दर्ज करने की 'आप' की रणनीति के खिलाफ लड़ेंगे
Tajinder Bagga: दिल्ली में शनिवार को भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा और उनके माता-पिता से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आप पर निशाना भी साधा.
Tajinder Bagga: भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेजिंदर बग्गा और उनके माता-पिता से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की आप की इस रणनीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उनका कहना है कि वह अदालतों से लेकर सड़कों पर यह लड़ाई जारी रखेंगे.
बग्गा की नाटकीय गिरफ्तारी और दिल्ली वापस लाए जाने के एक दिन बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और सूर्या सहित कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता से उनके जनकपुरी स्थित आवास पर मुलाकात की और पंजाब पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया था और वह जब उन्हें पंजाब लेकर जा रही थी तो हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में काफिले को रोक लिया और फिर घंटों बाद दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता को राष्ट्रीय राजधानी वापस ले आई.
Met @TajinderBagga and his family members at his residence along with Shri @tarunchughbjp Ji and assured him full support going forward.@BJYM will continue to fight against atrocities by Arvind Kejriwal and the "Aatankvadi Aadmiyon Ki Party". pic.twitter.com/o2CTOcueIX
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 7, 2022
बग्गा से मिलने के बाद, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, "आज भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर बग्गा और उनके परिवार से मुलाकात की. मैं अरविंद केजरीवाल द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किए जाने, पंजाब पुलिस को तेजिंदर के अपहरण का निर्देश दिए जाने की कड़ी निंदा करता हूं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तथाकथित चैंपियन अब बोलने की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश कर रहे हैं."
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सूर्या ने कहा, "कल कुरुक्षेत्र में 'धर्म' की जीत हुई, 'अधर्म' का नाश हुआ और आज के 'दुर्योधन केजरीवाल' का अहंकार खत्म हो गया." भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के गुंडों ने वर्दी पहनकर बग्गा को उनके घर से अगवा कर लिया और उनके पिता के साथ मारपीट की, यह सबसे दुखद बात है."
बीजेपी सांसद ने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए झूठे और फर्जी मामले दर्ज करने का यह आप का तरीका है. वे इसमें सफल नहीं होंगे. हम इसके खिलाफ अदालतों और सड़कों पर लड़ेंगे ताकि एक आम राजनीतिक कार्यकर्ता के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."