(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9 बजकर 9 मिनट पर तेजस्वी ने लालटेन तो अखिलेश ने जलाई मोमबत्ती, प्रियंका गांधी ने भी किया ट्वीट | जानें क्या है पूरा मामला
कुछ विपक्षी दलों और छात्रों ने आज रात 9 बजकर 9 मिनट पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी, आरजेडी, कांग्रेस और हजारों छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज रात के 9 बजकर 9 मिनट पर घर का लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. छात्र और विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ दल से समय पर परीक्षा, उचित वैकेंसी और रुकी हुई भर्तियां करवाने की मांग कर रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने #9बजे9मिनट के साथ लिखा, ''देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है. आखिर कब तक?''
देश के युवाओं को रोजगार चाहिए।
उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक? #9बजे9मिनट — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
इससे पहले आज सुबह में प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, ''इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है. अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है. आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है. #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात, #StopPrivatisation_SaveGovtJob''
वहीं पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाया. लालटेन आरजेडी का चुनाव चिह्न भी है.
Bihar: RJD leaders Tejashwi Yadav, Rabri Devi and Tej Pratap Yadav participated in a protest against the central government, over the issue of unemployment, by lighting lanterns for 9 minutes at 9 pm today in Patna. pic.twitter.com/WKLUwtmUcU
— ANI (@ANI) September 9, 2020
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी रोजगार मांग रहे युवाओं के समर्थन में मोमबत्ती जलाए. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया. सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया.''
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर नौ मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे. #9Baje9Minute. #9बजे9मिनट.''