बिहार: कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा के अंदर हो रही चर्चा की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आरजेडी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है, लेकिन सरकार के मंत्री सरकार की गाइडलाइन को नहीं मान रहे हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार की गाइड लाइन को मानती है, लेकिन उनके मंत्री नहीं मानते.


तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री होकर भी पार्टी की बैठक में शामिल होते हैं. मंत्री जी बीजेपी की बैठक में शामिल हो रहे हैं. मंत्री प्रेम कुमार वाटर पार्क का उद्घाटन कर रहे हैं. अस्पताल से कुत्ता नवजात का अंग लेकर भाग रहा है. सरकार जवाब दे कि कोरोना से लड़ने के लिए क्या किया जा रहा है. तेजस्वी ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें या उन्हें बर्खास्त किया जाए. तेजस्वी ने ये भी आरोप लगाया कि मंत्री मंगल पांडे समीक्षा बैठक में टिक टॉक वीडियो देखते हैं.


तेजस्वी के आरोपों पर मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए बाताया कि वो किसी कार्यक्रम में नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पर तेजस्वी राजनीति ना करें. इसके बाद तेजस्वी फिर खड़े हुए और अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर मंत्री मंगल पांडे का ट्वीट पढ़ दिया. ट्वीट में लिखा था, "रोहतास जिला के विक्रमगंज में कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर एवं रोहतास जिला के क्षेत्रीय कार्यशाला में भाग लेकर कार्यशाला को संबोधित किया. कार्यशाला पर ज़ोर देकर तेजस्वी ने कहा कि देखिए यह खुद लिख रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना 


Coronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा