पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. यहां चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिहार पहुंचे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर करारा हमला बोला है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में विकास नहीं करने वाली नीतीश सरकार किस मुंह से दिल्ली में वोट मांगने गई थी. नीतीश के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी चुटकी ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, ''नीतीश कुमार ने खूब मनोरंजन किया."


बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने साथ ही कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट से बिहार को कुछ नहीं मिला है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की है लेकिन वह ये बताएं कि इससे बिहार को क्या मिला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा कि आखिर बजट में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का एलान क्यों नहीं किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में बिहार को कुछ नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि न कोई शुगर मिल या अन्य कोई कारखाना या विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में इस बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है.


आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि वह कब राज्य से पयालन रोकेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी के सत्ता में आते ही पलायन काफी बढ़ गया. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार किस हक से पूर्वांचल के लोगों से दिल्ली में वोट मांग रहे थे.


डंडे की नहीं कलम की बात हो- तेजस्वी यादव


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर डंडे मारने वाले बयान भी तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''चुनाव परिणाम का लोगों को इंतजार करना चाहिए. झारखंड में सब को पता है कि डंडा किस पर पड़ा है. लोग हरियाणा चुनाव में भी इसी तरह कह रहे थे लेकिन जब परिणाम आया तो रिजल्ट कुछ और हुआ. इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. लाठी-डंडा की बात नहीं बल्कि कलम की बात करनी चाहिए.''


पटना सफाई कर्मियों के हड़ताल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को इन लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान' केवल फोटो खिंचवाने का कार्यकम है. आरजेडी नेता ने कहा कि यह लोग सिर्फ फ़ोटो खिंचवाने चले जाते हैं जबकि हकीकत यह है कि पटना का कोई गली-मुहहला नहीं है जहां गंदगी नहीं है.


यह भी पढ़ें-


हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, कहा-संकटमोचक देश के सभी संकट हर लें यही मेरी प्रार्थना