पटना: बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के मामले पर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगइए.  इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि क्या आप  (नीतीश कुमार) नहीं जानते हैं कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था.


बिहार का हक़ मांग रहे है भीख नहीं- तेजस्वी


तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट किया है, ‘’नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे है क्या? जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या? सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या? नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें. बिहार का हक़ मांग रहे है कौनो भीख नहीं.’’





प्यारे चाचा, वित्त आयोग को काहे इनडायरेक्टली कह रहे हैं, पीएम को उनके भाषण सुनाइए: तेजस्वी यादव


विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं नीतीश- तेजस्वी


एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, ‘’नीतीश कुमार,रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे है या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से. केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है. फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं.’’





विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते रहे हैं नीतीश

बता दें कि नीतीश कुमार, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते रहे हैं. महागठबंधन से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधते रहे हैं.


गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था.


बिहार की विशेष जरूरतों को एक अलग दृष्टिकोण से देखे वित्त आयोग: नीतीश कुमार


कल सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, ‘’हमने लगातार केन्द्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की है. बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य का अंश घटेगा जिससे राज्य को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही बाहरी संसाधनों तक पहुंच बढ़ेगी, निजी निवेश को कर छूट और रियायतों के कारण प्रोत्साहन मिलेगा. रोजगार के अवसर पैदा होंगे और जीवन स्तर में सुधार होगा.’’


नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ा एक ब्लॉग शेयर किया था.