(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: इधर चला में उधर चला... बिहार की राजनीति में बॉलीवुड का तड़का, जानें तेजस्वी यादव ने क्यों गाया ऋतिक रोशन की फिल्म का गाना
Jan Vishwas Rally: जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी गारंटी लेंगे की सीएम नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे?
Tejashwi yadav on Nitish Kumar: पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया, जिसमें इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. इस दौरान आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गाना गाकर सीएम पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने गाया बॉलीवुड का गाना
बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे चाचा नीतीश कुमार पर फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन का एक गाना सूट करता है." इसके बाद तेजस्वी यादव गाने लगते हैं, "इधर चला मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला". गाना गाने के बाद तेजस्वी यादव ने बोले, "चाचा इधर या उधर कहीं भी चलिए, जब फिसल जाएंगे तो कुछ नहीं बचेगा". संबोधन के अंत में तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर कहा कि हम आपका (नीतीश कुमार) सम्मान करते हैं.
'क्या पीएम मोदी, नीतीश कुमार की लेंगे गारंटी'
तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी कह रहे थे कि मोदी की गारंटी है... मोदी जी गारंटी लेंगे की नीतीश कुमार फिर यू टर्न नहीं मारेंगे. क्या हमारे 'चाचा' की कोई गारंटी ले सकता है. नीतीश कुमार बोल रहे थे कि अब कहीं नहीं जाएंगे, अब हम यहीं रहेंगे, ये सुनकर पीएम मोदी हंसने लग गए. नीतीश कुमार को बार-बार क्यों बोलना पड़ता है कि अब हम कहीं नहीं जाएंगे."
BREAKING-
— Rohini Anand (@mrs_roh08) March 3, 2024
"Idhar chala mein, udhar chala...." 🤣🤣🤣
—Tejashwi Yadav literally destroys Nitish Kumar 🔥 pic.twitter.com/EKDNMfpj75
तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आरजेडी के पांच विधायक हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए इसे लेकर उन्होंने कहा कि लोग चुनाव में फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest के बीच 1 और किसान की मौत: खनौरी बॉर्डर पर तोड़ा दम, मरने वाले प्रदर्शनकारियों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 6