Attacks On Biharis In Tamil Nadu: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा की खबरों पर बिहार में सियासी पारा अपने चरम पर है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐसी घटनाओं से इनकार कर दिया है. वहीं, राज्य के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने इस मामले में एक जांच टीम बनाकर तमिलनाडु भी भेज दी है. आसान शब्दों में कहें तो महागठबंधन में ही दो-फाड़ होते दिख रहे हैं.


वैसे, बिहारियों का मुद्दा बीते महीने फरवरी में महागठबंधन की रैली में भी उठा था. आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रंगभूमि मैदान में आयोजित इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इसी मैदान से पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. मोदी जी सिर्फ जुमला नहीं बोलिए. हम बिहारी लोग हैं हमको बुड़बक मत समझिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमले बिहार में काम नहीं करेंगे. आपने कहा था कि किसानों का आय दोगुनी होगी, लोगों को पक्का मकान मिलेगा, एक काम नहीं हुआ.


'मैं लालू यादव का बेटा हूं...' -तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने रैली में कहा कि लालू यादव ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेके. मैं लालू यादव का बेटा हूं और कसम खाता हूं कि मैं इनके साथ कभी समझौता नहीं करूंगा. सियासी गलियारों में तेजस्वी के इस बयान को कांग्रेस की ही लीक पर चलते हुए नीतीश कुमार को उनके सियासी हालातों से रूबरू कराने की कोशिश कहा गया था.


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आम चुनाव में आरएसएस-बीजेपी से लड़ाई है. महागठबंधन में अलग-अलग दल विचारधारा के लोग शामिल हैं. कांग्रेस के साथ अन्य दलों को साथ बैठकर आपस में मिलकर काम करना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने महागठबंधन की सरकार के पूरे किए गए वादों को भी गिना डाला.


बिहार ने ही रोका था आरएसएस का रथ- लालू यादव


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने वर्चुअल तरीके से महागठबंधन की इस रैली में लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने ही बिहार वालों के साथ मिलकर आरएसएस का रथ यहां रोका था. लालू और नीतीश एक हो चुके हैं और जब बिहार करवट लेता है तो देश में हवा बदलती है. लालू यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी वाले आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.


लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन को लेकर बीजेपी भ्रम में न रहे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन एक विचारधारा है, जो पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस आरक्षण विरोधी संगठन है और पहले भी इसके खिलाफ बयान देता रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यकों की अनदेखी की जा रही है.


अमित शाह का पलटवार- आप चिंता मत कीजिए...


उसी दिन बिहार के पटना में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने लालू यादव, तेजस्वी और नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू की सत्ता ने बिहार को जंगलराज बना दिया है. पहले नीतीश कुमार हमारे साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे थे. आज हमें उनके खिलाफ जंगलराज को हटाने की लड़ाई लड़नी है. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी, आप चिंता मत करो. अब यहां चारा चोरी नहीं होने वाला है, क्योंकि 2025 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.


नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी को फिर से धोखा दे दिया. अब आप हमें धोखा नहीं दे पाओगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी ने अपने सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं और अब एनडीए में उनकी एंट्री मुश्किल है.


ये भी पढ़ें:


किसी भी क्षण भारत का हिस्‍सा बन जाएगा POK, हरियाणा के मंत्री कमल गुप्‍ता का दावा