शरद यादव की पार्टी का RJD में विलय, तेजस्वी यादव बोले- विपक्षी दलों ने सरकार से लड़ने की तैयारी में देरी कर दी, हम लोगों को...
शरद यादव ने कहा कि भविष्य की लड़ाई नौजवान पीढ़ी के नेता ही लड़ सकते हैं. नौजवान नेताओं में सबसे तेज तेजस्वी यादव हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का रविवार को आरजेडी में विलय कर दिया. इस एलान के मौके पर मौजूद रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार से लड़ने के तैयारी में देरी कर दी है. हम लोगों को 2019 से ही साथ रहना चाहिए. शरद यादव का फैसला हम सब का हिम्मत बढ़ाने वाला है.
तेजस्वी ने कहा कि समाजवादी लोग एक साथ आ जाएं तो साम्प्रदायिक शक्तियों को देश से बाहर कर सकते हैं. देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन लिया जाए लेकिन किसी माई के लाल में दम नहीं कि ऐसा कर सके.
वहीं शरद यादव ने कहा कि भविष्य की लड़ाई नौजवान पीढ़ी के नेता ही लड़ सकते हैं. नौजवान नेताओं में सबसे तेज तेजस्वी यादव हैं. लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं की पार्टी अब राष्ट्रीय जनता दल है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अराजकता की स्थिति है. नफरत को परोसा जा रहा है, भाईचारे पर खतरा है. मंहगाई बढ़ रही है, देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. देश की संस्थाओं को एक पार्टी की शाखा में तब्दील किया जा रहा है. आवाज उठाने वालों को परेशान किया जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री जिस तरह पेश आए ऐसा देश में कभी नहीं हुआ. नीतीश कुमार पुतिन से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं? शरद यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद मई, 2018 में लोजद का गठन किया था.
कर्नाटक: हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा