नई दिल्ली: फिटनेस चैलेंज अब राजनीतिक चैलेंज का रूप ले चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की चुनौती दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह हमारी चुनौती (चैलेंज) स्वीकार करेंगे.


तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम बिल्कुल विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं. मैं आपको युवाओं को रोजगार देने, किसानों को राहत देने और दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए चैलेंज स्वीकार करने के लिए आग्रह करता हूं. क्या नरेंद्र मोदी सर आप हमारी चुनौती स्वीकार करेंगे?''





फिटनेस चैलेंज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुरू की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पुश अप करते हुए वीडियो साझा किया था और उन्होंने फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था, ''पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए कि कैसे आप अपने आपको फिट रखते हैं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए. यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, विराट कोहली और सायना नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं.''





राठौर की अपील के बाद खिलाड़ी, राजनेता, अभिनेता #FitnessChallenge से जुड़ रहे हैं. कोहली ने राज्यवर्धन सिंह राठौर का चैलेंज स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलैंज किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ''विराट आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं. मैं जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो जारी करुंगा.


पीएम मोदी ने कबूल किया विराट का फिटनेस चैलेंज, कहा- जल्द जारी करूंगा वीडियो