Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar: शादी के बाद पहली बार आरजेडी (RJD Office) कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और हम सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार में बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ गई है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, लेकिन सरकार इस पर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन हम इन सभी मुद्दों को उठाते रहेंगे.


वहीं, जातीय जनगणना (Caste Census) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा उन्होंने कहा था कि दो-चार दिन के अंदर ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे, लेकिन समय लंबा हो गया अभी तक कोई सूचना नहीं आई. उन्होंने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक क्यों बुलाना चाहते हैं, जब जाति जनगणना को लेकर विधान मंडल से सभी दलों ने सर्वसम्मति दे दी थी, तो फिर सर्वदलीय बैठक किस बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह जातीय जनगणना (Caste Census) का काम जल्द शुरू करवाएं.


एनडीए सरकार में बिहार में 75 घोटाले हुए- तेजस्वी


22 दिसंबर से मुख्यमंत्री की 'समाज सुधार यात्रा' (Samaj Sudhar Yatra) को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पहले थाने को सुधारे तो समाज सुधार की बात करें, हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए, क्योंकि वे जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं. साथ ही यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार में 75 घोटाले हुए हैं, सरकार को उस पर सुधार करनी चाहिए. सीएजी (CAG) की रिपोर्ट के अनुसार, दो लाख हजार करोड़ का सरकार ने अभी तक लेखा-जोखा नहीं दिया है. उस पर उन्हें सुधार करने की जरुरत है, तब वह समाज सुधार की बात करें तो बेहतर होगा.


डबल इंजन की सरकार बिहार में फेल है- तेजस्वी


राज्य में इन दिनों रवि फसल की बोआई चल रही है, लेकिन खाद की किल्लत की वजह से किसान (Farmers) परेशान हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में यूरिया की किल्लत है, कालाबाजारी हो रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी केंद्र सरकार राज्य के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है. इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बिल्कुल फेल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए बीजेपी (BJP) के साथ समझौता किए. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आयकर के छापे पर बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है बीजेपी, आगे ईडी और सीबीआई भी आएंगी


Omicron In India: 12 राज्यों में Omicron की दस्तक, जानें सरकार ने इस खतरे से निपटने के लिए क्या सलाह दी है