इस्तीफे की मांग के बीच तेजस्वी यादव ने कहा- न सम्मान का मोह, न अपमान का भय
![इस्तीफे की मांग के बीच तेजस्वी यादव ने कहा- न सम्मान का मोह, न अपमान का भय Tejashwi Yadav Tweet Between Political Chaos In Bihar इस्तीफे की मांग के बीच तेजस्वी यादव ने कहा- न सम्मान का मोह, न अपमान का भय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/22225459/TEJASWI-YADAV.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, 'जनता के अधीन, विकास में लीन, न सम्मान का मोह, न अपमान का भय, जनहित सर्वोपरि, ग़रीब हमारे मुकुटमणि.'
जनता के अधीन विकास में लीन न सम्मान का मोह न अपमान का भय जनहित सर्वोपरि ग़रीब हमारे मुकुटमणि
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 10, 2017
तेजस्वी यादव का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को बाहर से समर्थन दे सकती है लेकिन मुख्यमंत्री पहले तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. नित्यानंद राय ने आज कहा, ''अगर किसी व्यक्ति ने अघोषित संपत्ति अर्जित की है तो ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में नहीं रखना चाहिए. अगर समर्थन की जरूरत पड़ती है तो हम बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार में शामिल नहीं होंगे.''
गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी दल बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी याद के इस्तीफे की मांग भी कर रही है. पिछले हफ्ते लालू यादव के दिल्ली-पटना समेत 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने लालू उनकी पत्नी राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी पर लालू के रेलवे मंत्री रहने के दौरान होटल आवंटन मामले में केस दर्ज किया है. उसके बाद बेटी मीसा और दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी.
लालू ने आज बुलाई थी विधायकों की बैठक
लालू यादव ने आज आरजेडी के विधायकों के साथ पटना स्थित अपने आवास पर बैठक की है. बैठक के बाद आरजेडी ने दो टूक कहा है कि तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
कल नीतीश कुमार ने बुलाई बड़ी बैठक
कल नीतीश कुमार भी बड़े नेताओं और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के एजेंडे के बारे में एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पार्टी को एकजुट दिखाने की कोशिश होगी.
बिहार में सरकार का समीकरण क्या है?
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए. बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन है. महागठबंधन के पास राज्य में जेडीयू की 71, आरजेडी की 80 और कांग्रेस की 27 विधायकों को मिलाकर 178 सीटें हैं. अगर नीतीश महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होते हैं तो जेडीयू की 71, बीजेपी की 53, आरएलएसपी और एलजेपी की 2-2 और हम की एक सीट को मिलाकर आंकड़ा 129 हो जाएगा जो बहुमत से सात ज्यादा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)