पेट्रोल पंप बन्द होने के बाद लालू के बेटे तेजस्वी का बयान, कहा- बिहार के गरीब का नुकसान होगा
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के पेट्रोल पंप पर ग्रहण लग चुका है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के नाम पर पटना में आवंटित पेट्रोल पंप का कंपनी ने लाइसेंस रद्द कर दिया है. हालांकि 23 जून तक कोर्ट ने स्टे से दिया है. इस पर लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी का बयान आया है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस बारे में एक बार फिर लालू खानदान पर हमला बोला है. इस बीच तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाई का बचाव किया. तेजस्वी ने पेट्रोल पंप को भी गरीब से जोड़ दिया है.
उन्होंने कहा है कि "लीगली जो चीजे हैं उसपर हम कुछ नहीं बोलेंगे. हमलोग तो शुरू से ही कह रहे हैं कि सभी पॉलिटिकल पार्टी के विरूद्ध राजनीतिक सड्यंत्र आज से नहीं, शुरू से चलता आ रहा है. और इससे हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
उन्होंने कहा कि 'इस तरह का कोई काम करता है तो इससे हम और हमारे नेता और मजबूत ही होते हैं. यह बात अभीतक उनके दिमाग में घुस नहीं रहा है. इस तरह का राजनीतिक षड्यंत्र रचकर के बिहार में गरीबों की आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है. ये लोग हमेशा नाकामयाब रहे हैं और रहेंगे.'