कांग्रेस पर बरसे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, कहा- बेड घोटाले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बिस्तर को लेकर उजागर किये गये घोटाले को कांग्रेस ने सांप्रदायिक रंग दिया.
![कांग्रेस पर बरसे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, कहा- बेड घोटाले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई Tejaswi Surya attack on congress for trying to communalize the bed issue कांग्रेस पर बरसे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, कहा- बेड घोटाले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/bcc23c481e35bce29a964dc398f9f039_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम ने कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तर आवंटन को सुगम बनाने के प्रयास को बाधित करने की साजिश रची.
बेड ब्लॉक करने में कथित घोटाले को किया था उजागर
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूर्या ने हाल ही में कोविड रोगियों के लिए अस्पतालों में बेड ब्लॉक करने से संबंधित कथित घोटाले को "उजागर" किया है. हालांकि, उन्हें इस बात के लिए गंभीर आलोचना का भी सामना करना पड़ा कि उन्होंने लाईव स्ट्रीम कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों से यह पूछा कि कोविड वार रूम में 16 मुस्लिमों को नौकरी कैसे मिली और इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दिया.
कांग्रेस पर बरसे सूर्या
सूर्या ने आज अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा, " जब मैं कमियों को उजागर करके और उसे ठीक करके अस्पताल के बिस्तर की बुकिंग में अनियमितताओं को रोककर हजारों लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा था, जब हम एक गंभीर मुद्दे को लोगों के सामने ला रहे थे, जिसमें हाई कोर्ट और लोकायुक्त ने स्वयं संज्ञान लिया है, तो कांग्रेस पार्टी और उसके इको-सिस्टम ने एक के बाद एक झूठ बोलकर इस मुद्दे को भटकाने की कोशिश की."
उन्होंने कोविड-19 उपचार के लिए अस्पताल में बेड की बुकिंग के वास्ते मोबाइल एप आधारित नयी प्रौद्योगिकी को बारे में बताने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया.
ये भी पढ़ें.
बिहार: कोरोना का टीका लेने पहुंची महिलाओं की सरकार से अपील, बच्चों को भी दी जाए वैक्सीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)