नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर होता जा रहा है. आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आपराधिक चुप्पी का इल्जाम लगाया. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुंह खुलवा कर रहूंगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर रेप कांड के विरोध में आज विपक्ष ने बिहार बंद किया है. बंद सीपीआईएमएल ने बुलाया है जिसे बाकी विपक्ष ने समर्थन किया है.
क्या कहा तेजस्वी यादव ने?
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुंह खुलवा कर रहूंगा. उनकी आपराधिक चुप्पी तुड़वा कर रहूंगा. उनकी कुंभकर्णी अंतरात्मा को जगा कर रहूंगा. उनकी फर्ज़ी नैतिकता उजागर करके रहूंगा. उनका बनावटी मुखौटा उतार कर रहूंगा. चाहे जो समय लगे.''
बिहार बंद: पटना के स्कूल बंद, यातायात पर भी असर
बिहार में लेफ्ट, आरजेडी और कांग्रेस के बंद के दौरान जहानाबाद में ट्रेनें रोकी गई हैं. एहतियात के तौर पर बिहार बन्द के मद्देनजर पटना के स्कूलों को आज बंद कर दिए गए. कई ओटो रिक्शा संगठन ने भी बन्द के समर्थन का ऐलान किया है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी असर पर रहा है. मोकामा में एनएच 80 को जाम करने की कोशिश की गई. हर जिले में कमोवेश बंद दिख तो रहा है लेकिन ज्यादातर इसलिए दिख रहा है क्योंकि यातायात और ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरुपर मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने पीड़ित बच्चियों का इंटरव्यू दिखाने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने मीडिया से कहा, बच्चियों का न तो इंटरव्यू लें, न तस्वीर दिखाएं. अस्पष्ट तरीके से भी तस्वीर दिखाने पर रोक लगाई. इसके साथ ही कोर्ट ने बिहार सरकार, महिला-बाल कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (NCPCR) को नोटिस भी जारी किया.
सघन फॉरेंसिक जांच कराएगी सीबीआई
सीबीआई मुजफ्फरपुर जिले के शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों से हुई कथित तौर पर रेप के मामले में फॉरेंसिक जांच कराएगी. मामले में आश्रय गृह के कर्मियों पर ही वहां रह रही लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है. अधिकारियों ने इस बारे में आज जानकारी दी.